जनपद मिर्जापुर में पत्रकार पर फर्जी तरीके से जिगना प्रभारी छोटक यादव ने मुकदमा दर्ज किया

जनपद मिर्जापुर में पत्रकार पर फर्जी तरीके से जिगना प्रभारी छोटक यादव ने मुकदमा दर्ज किया।


अभी कुछ दिन पहले एडीओ पंचायत छानबे का ₹120000 (एक लाख बीस हजार) घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अधिकारियों द्वारा जांच कार्यवाही चल रही है।


पत्रकार सुरेश कुमार शर्मा द्वारा एडीओ पंचायत को घूस लेने का वीडियो वायरल करने पर, एडीओ पंचायत के फर्जी तहरीर पर जिगना थाना प्रभारी बगैर जांच पड़ताल किए पत्रकार पर मु०अ० सं० 170/19 धारा 385, 66डी के तहत 25 दिसंबर 2019 को मुकदमा दर्ज कर दिया है।


जबकि उपरोक्त मामले में एडीओ पंचायत छानबे को पत्रकार द्वारा कभी कोई काल नहीं किया गया है ना ही कभी आमने सामने बात हुआ है। अगर हुआ है तो कॉल डिटेल निकलवा कर देखी जा सकती है।


थाना प्रभारी मुकदमा दर्ज करने के 15 दिन तक कोई जानकारी पत्रकार को नहीं दिए अब तीन-चार दिन से पत्रकार को प्रताड़ित व धमकी दे रहे हैं। की अभी और धारा बढ़ाकर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।
पत्रकार के साथ थाना प्रभारी द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है।


पत्रकार समाचार संकलन को लेकर कहीं आने जाने को विवश व परेशान है।


 पत्रकार का कहना है कि दर्ज हुए मुकदमे की किसी सक्षम अधिकारी द्वारा जांच कराया जाए अगर हम दोषी पाए जाते हैं तो हमारे ऊपर कार्यवाही हो, अन्यथा फर्जी तरीके से दर्ज मुकदमे को वापस कराया जाए। इस तरह से पत्रकार का शोषण न किया जाए।


भ्रष्टाचार की खबर लगाना खुलासा करना अगर पत्रकार का काम नहीं है तो पत्रकार दोषी है।
घूस लेने के वीडियो के आधार पर समाचार कई समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया था जिस पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है।