जनपद श्रावस्ती के भिनगा और इकौना की बदहाल व जर्जर मार्गो के विषय में प्रमुखता से अवगत कराया

उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से लगातार दो दिन मुलाकात कर विधायक भिनगा असलम राईनी ने जनपद श्रावस्ती के भिनगा और इकौना की बदहाल व जर्जर मार्गो के विषय में प्रमुखता से अवगत कराया


दिनांक 8.01.2020 



श्रावस्ती


विधायक असलम राईनी ने उपमुख्यमंत्री जी से कहा कि जर्जर सड़क होने के कारण श्रावस्ती के विभिन्न मार्ग पर सड़क दुर्घटना से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है,
कल ही भिंगा-लक्ष्मणपुर मार्ग पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से जनपद में काफी आक्रोश हैविधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार क्या अब और भी सड़क दुर्घटना का इंतजार करेगी या अब इस सड़क को बनवाने का काम भी करेगीविधायक ने उपमुख्यमंत्री जी से कहा कि जनपद श्रावस्ती के पी•डब्लू•डी PWD अधिशासी अभियंता व उनका पूरा विभाग काम तो बहुत लगन व इमानदारी से करते हैं और श्रावस्ती जनपद की जर्जर सड़कों का प्रस्ताव भी विभाग ने पहले से ही बना रखा है परंतु बजट से वंचित होने के कारण विभाग पूर्ण रूप से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में असमर्थ है।



ऐसी स्थिति में यदि आप जनपद श्रावस्ती के पी.डब्ल्यू.डी PWD का प्रस्ताव स्वीकार करते हुए नई सड़क बनाने का बजट देते हैं तो निश्चित रूप से जनपद श्रावस्ती विकास की ओर चल पड़ेगाआज दिनांक 08/01/2020 व कल दिनांक 07/01/2020 को उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक असलम राईनी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से 30 मिनट की मुलाकात में प्रमुखता से विभिन्न मार्ग  को पुनः बनवाने की मांग करी 



1- भिनगा से लक्ष्मणपुर बाजार लक्ष्मणपुर मार्ग 
2- अंटा तिराहा से राजपुर मोड मार्ग
3-  भिनगा-सेमरी-इकौना मार्ग को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग करी विधायक ने कहा कि यदि उपमुख्यमंत्री जी अगर मेरे पत्र व मेरे प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लेते हैं और सड़क बनने की प्रक्रिया को प्रारंभ नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में मैं सदर विधायक भिनगा कुछ ही दिनों में ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल अवश्य करूंगा विधायक असलम राईनी ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मेरी सभी प्रमुख मांग व मेरे द्वारा विधानसभा सदन में उठाए गए प्रश्न को आपने गंभीरता से लिया जिस पर मुझे 3 सड़क की स्वीकृति आपके तरफ से मिल चुकी है विधायक ने कहा कि आपने कुछ महीने पूर्व ही जनपद श्रावस्ती की 3 सड़कों(मार्ग) बनने का बजट स्वीकृत किया इसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा
जिन सड़क अथवा मार्ग का बजट मेरे विधानसभा प्रश्न के माध्यम से उप मुख्यमंत्री जी ने श्रावस्ती को दिया है वह निम्न प्रकार है:-


भिनगा से मल्हीपुर मार्ग 
मल्हीपुर से बहराइच मार्ग 
 भिनगा नगर के खैरी मोड से दहाना तिराहा तक सी.सी व नाला