जेल ओलम्पियाड  का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर के द्वारा फीता काटकर किया गया

जेल ओलम्पियाड  का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर के द्वारा फीता काटकर किया गया


जेल दिवस 2020 के उपलक्ष में दिनांक 27.01. 2020 को जिला कारागार उरई में दस दिवसीय ततीय शीतकालीन जेल ओलम्पियाड  का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर के द्वारा फीता काटकर किया गया बंदियों के द्वारा उनके आगमन पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर बंदियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जीवन में खेल कूद के महत्व के बारे में बताया गया तथा कारागार प्रशासन के द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की, कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा बंदियों में सुधार हेतु इस तरह के कार्यक्रमों को सदैव आयोजित किया जाता रहेगा बंदी उत्साहपूर्वक अनुशासन में रहकर खेल कूद में प्रतिभाग करें दस दिवसीय ओलम्पियाड में कुल 21 खेलों जैसे वॉलीबॉल, कबड्डी ,बैडमिंटन ,शतरंज ,कैरम,,लूडो इत्यादि सहित वाद विवाद निबन्ध प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा बंदियों के  अत्यंत उत्साह पूर्वक खेलों में प्रतिभाग किया ओलम्पियाड के उद्घघाटन दिवस पर कबड्डी ,रस्साकशी वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रईस अख्तर, जेलर सुनील कुमार सिंह चौहान ,उपकारापाल श्री पुष्पेंद्र विक्रम एवं उपकारापाल श्रीमती होशिला देवी व कारागार स्टाफ उपस्थित रहा खेलो के दौरान कमेंटेटर के दायित्य का निर्वहन  निखिल मोदी द्वारा किया गया