जेसीबी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर

 


जेसीबी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर


अलवर


जिले में किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र पापड़ी मोड़ के पास बाइक सवार युवक को जेसीबी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया, जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान साबिर पुत्र लक्खू खान के रूप में हुई है. वह रानीखेड़ा थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला था. साबिर अलवर प्याज मंडी में सुबह प्याज बेचने के लिए आया था. प्याज बेचने के बाद साबिर अपनी बाइक लेकर अपने घर वापस लौट रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार जेसीबी ने पीछे से टक्कर मार दी*