जिओ कंपनी ग्राहकों के साथ में कर रही फर्जीवाड़ा,

*सूचना फर्जीवाड़े से जुड़ा*



देश का सबसे बड़ा मोबाइल टेलीकॉम सर्विस देने का दावा करने वाली जिओ कंपनी ग्राहकों के साथ में कर रही फर्जीवाड़ा,
सीधी जिले के सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया में लगा जिओ का टावर जो आए दिन बंद रहता है, जिओ नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता एक मोटी रकम देकर रिचार्ज करवाता है, और सर्विस जीरो बटे सन्नाटा,
उपभोक्ता 500 से 1000 का रिचार्ज करवाता है, ताकि उसे इंटरनेट की सेवा आसानी से मिल सके और वैधता के एक भी दिन ओवर होने पर नेट सर्विस बंद कर दी जाती है,, जिओ नेटवर्क जो महीने में कम से कम 5 से 7 दिन बंद रहता है, उसका भुगतान उपभोक्ता ही करता है, जिओ कंपनी उपभोक्ताओं को बना रही बेवकूफ,, जब कारण का पता लगाया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि जिओ कंपनी द्वारा बिजली विभाग का लाखों रुपए बकाया है, जिसके चलते आए दिन बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिए जाते हैं, जिसके चलते पूरी सर्विस बंद रहती है, अब बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि जब अमिलिया क्षेत्र में जिओ कंपनी का बिजनेस कई लाख रुपए हैं, तो फिर इस प्रकार की समस्या क्यों उत्पन्न होती है, जिम्मेदारों से पूछने पर सवाल का जवाब उचित देते नजर नहीं आते हैं, तो इसे साफ तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि जिओ कंपनी के सर्विस का इस्तेमाल करने वाले के साथ ठगी कर रही है...!