खजुरी बाबू निवासी 102 वर्षीय स्वतन्त्रता सेनानी बंशी कन्नौजिया नही रहे
गगहा
गगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजुरी बाबू निवासी स्वतंत्रता सेनानी 102 वर्षीय बंशी कन्नौजिया का सोमवार 3 बजे अपराह्न अपने घर निधन हो गया । अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये उनके पाच पुत्र गोलयी श्यामा ज्ञानपरकाश रामकिशोर रामसागर व एक लड़की शान्ति दर्जन भर पोतो मे शतीश सत्येन्द्र उतर प्रदेश पुलिस मे है बेटे निजी फर्मो कार्य करते है जिसमे श्यामा की मृत्यु हो चुकी पत्नी पहले ही स्वर्गवासी हो गयी है । बड़े पुत्र ने बताया पिता जी नेता सुबास चन्द्र बोस के साथ रंगून सिंगापुर वर्मा मे साथ रहे जब नेता जी ने गुमनामी अवस्था मे भाषण दिया की हमारे साथी अपने देश लौट जाय तब वे 1948 मे घर आ गये। सुचना पर तहसीलदार बासगाव बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता गगहा पुलिस ने घर पहुचकर शव को सलामी दी । मंगलवार मुक्ति पथ सरयू तट गोला बाजार पर उनके तीसरे पुत्र ज्ञान प्रकाश ने मुखाग्नि दी । सेनानी के स्वर्गवास पर ग्राम प्रधान मनोज शाही लालसेन शाही सदानंद यादव चन्द्रशेखर शिवसेन यादव हलचल सिह पप्पू सिह श्रीकिशुन गुप्ता सहित सैकड़ो लोगो ने दुख प्रगट किया है।