ब्रेकिंग न्यूज
सीतापुर महमूदाबाद
पीआरवी इनोवा गाड़ी की पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद लड़की की बची जान।
लापता लड़की को बरामद कर परिजनों के द्वारा सिधौली रेलवे क्रासिंग महमूदाबाद के पास सरेआम बेरहमी से पिटाई की गई। सूचना मिलते ही पीआरवी इनोवा पुलिस मौके पर पहुंची। लड़की के साथ मारपीट कर रहे परिजनों से पुलिस कर्मियों ने बचाया। लड़की के परिजनों ने पुलिस कर्मियों से भी की अभद्रता।
किसी तरह लड़की व परिजनों को पीआरवी पुलिस लेकर कोतवाली पहुंची।
खबर लिखे जाने तक लड़की व परिजन कोतवाली महमूदाबाद में मौजूद थे।
लड़की व लड़की के परिजन थाना रामपुर कलाँ जिला सीतापुर के बताए जा रहे हैं।