लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज में बीते दिनों छात्र नेता गोलू यादव द्वारा झूठा मुकदमा लिखवाने पर

जौनपुर।


लाइन बाजार थाना क्षेत्र के टीडी कालेज में बीते दिनों छात्र नेता गोलू यादव द्वारा झूठा मुकदमा लिखवाने पर 195 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर लिया है। 
यह था पूरा मामला
थाना लाइन बाजार के टीडी कालेज में छात्र नेता सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र अमरजीत यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना लाइन बाजार ने बीते दिनों यह आरोप लगाया था कि वह टीडी कालेज के शौचालय में पेसाब करने गया तो वहां पर 6-7 लोग मौजूद थे और पूछे कि तुम्ही गोलू अध्यक्ष हो तो हां कहने पर उसके उपर गोली चला दिये जो उसके बांये हाथ में लगी, चिल्लाते हुए भागा साथी लोग इकठ्ठा हो गये, जिसके सम्बन्ध में थाना लाइन बाजार पर मु0अ0सं0 03/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम 6-7 लोग अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रामजी सैनी द्वारा की गई।
विवेचना में हुआ खुलाशा
पुलिस द्वारा विवेचना उपरान्त उक्त घटना झूठी पाई गई, विवेचक द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में यह पाया गया कि वादी उपरोक्त द्वारा राजनैतिक लाभ एवं छात्र-छात्राओं की सहानभूति प्राप्त करने के लिए गम्भीर किस्म का झूठा एवं मनगढ़ंत अभियोग पंजीकृत कराया। सीसीटीवी फूटेज के अवलोकन से भी घटना का होना नहीं पाया गया। झूठा मुकदमा पंजीकृत कराने पर थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा वादी सूरज यादव उर्फ गोलू उपरोक्त के विरुद्ध  धारा 195 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।