लम्बी जद्दोजहद के बाद हुआ कोटे का चयन

लम्बी जद्दोजहद के बाद हुआ कोटे का चयन



गगहा 


गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाऊंपार में लगभग तीन वर्षों से कोटे की दुकान अटैच चल रही थी।कोटे की दुकान के चयन के लिए कई बार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खुली बैठक की गयी लेकिन हर बार दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट व गाली गलौज के कारण स्थगित कर दिया गया। पुनः 25 जनवरी को दुर्गेश प्रसाद एस आई बी गगहा,लाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी व काशी प्रसाद की देखरेख में एस एस आई प्रवेश सिंह एस आई मायाराम यादव,प्रधान यादव,सरोज मिश्रा व भारी पुलिस बल के साथ कोटे की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक की गई। जिसमें सुनीता देवी पत्नी मनेजर पासवान व अंजू देवी पत्नी शैलेन्द्र प्रसाद ने अपनी अपनी दावेदारी की लेकिन दो बजे अंजू देवी के पक्ष से एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वह चुनाव में सम्मिलित नहीं हो सकती इसलिए चुनाव को और आगे बढ़ाया जाए लेकिन अधिकारियों ने अंजू देवी को 4 बजे तक डाक्टर की पर्ची लाने का समय दिया।4 बजे तक उनके द्वारा बीमारी का कोई रिपोर्ट न देने के कारण सुनीता देवी को विजयी घोषित कर दिया गया। उनके चयन होते ही कप्तान पासवान व उनके समर्थकों ने कोटेदार को फूल मालाओं से लाद दिया।