माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ निकला गया भव्य कलश यात्रा
*माँ दुर्गा की प्रतीमा का विधि विधान से कराया गया प्राणप्रतिष्ठा के साथ स्थापना*
नगर पंचायत उनवल में मंदिर में माँ दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में कस्बे में माँ दुर्गा की प्रतिमा को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य तरिकरे से कलश यात्रा निकाला गया।
भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ सर्वप्रथम नीलकंठ महादेव मंदिर से शुरु हो कर काली माता का मंदिर होते हुये झारखंडी महादेव मंदिर ,टेकवार से पूरा कस्बा भ्रमण करते हुए कस्बे में स्थिति नवनिर्मित मंदिर में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना के साथ विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।
भव्य कलश यात्रा दौरान अभिषेक वर्मा उर्फ बिट्टू वर्मा,सभासद योगेश बर्मा, अजय बर्मा दिनेश साहनी, शिव कुमार शाह, सी के गौण,अवधेश शर्मा, डम्पी, अजय गौण,मोनू निगम, संजय तिवारी, मुन्ना बाबा, सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे।