मौसम विभाग के पूर्वानुमान सच होने से इस बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

महराजगंज रायबरेली


मौसम विभाग के पूर्वानुमान सच होने से इस बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।


जहां इस बेमौसम बरसात से गेहूं, जौ, चना, अरहर सहित अन्य फसलों को लाभ है वहीं आलू व सब्जी की फसलों को भारी नुक़सान है। दिनभर रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते कस्बा सहित क्षेत्र की बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। रुक-रुककर हो रही बारिश व बढ़ी ठंड ने लोगों को घर में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया। इस बरसात से जहां आमजन जीवन प्रभावित रहा‌‌। वहीं पशुपालकों को भी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।


पशुपालन से जुड़े किसान राजाराम, रामलाल, उदय आदि ने बताया कि ठंड के मौसम में वैसे भी पशुओं की देखभाल की अधिक जरूरत होती है , उसपर बरसात हो रही हो तो विशेष देखभाल की जरूरत होती है। ठंड व बरसात के मौसम में पशुओं को भीगने व बैठने के स्थान को सूखा रखने के साथ-साथ विशेष खान पान का भी ख्याल रखना पड़ता है।  रुक रुक कर हो रही बरसात में कस्बा स्थितँ कान्हा पशु आश्रय स्थल में बारिश व ठंड से बचाव की व्यवस्था ठीक दिखी वहीं क्षेत्र में अन्य तीन गौशालाओं में व्यवस्था भगवान भरोसे दिखाई दी।