नाडोल में विकास एव सभी किसानों की बेटियों को उच्च शिक्षा की जरूरत -मंजू कंवर राजपुरोहित
नाडोल /पाली राजस्थान कर्मपालसिह
सरपंच प्रत्याशी मंजू खबर मदन सिंह राजपुरोहित ने कहा आजादी के 72 वर्ष बाद भी नाडोल क्षेत्र में अनेक समस्याएं आज भी बरकरार होने के कारण ग्रामीण जनता आज भी अपने बनते अधिकारो से वंचित है गांव में नाली निर्माण सड़कों की हालत खस्ता हो रही है अनेक बस्तियों में हेड पंप का पेयजल पीने जॉब नहीं होने के कारण ग्रामीणों की मीठे पेयजल की प्यास मिटाने के लिए बूंद-बूंद को तरस रहे हैं सबसे प्रथम सिवाना एनीकट से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है गांव में अधूरे पड़े नाली निर्माण एव डामरीकरण व सीसी रोड बनाना है सभी किसानों की बेटियों को उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी की जरूरत है
लंबे समय से भूमिहीन लोगों को प्रधानमंत्री योजना के अनुसार जमीन और पट्टे दिलाने लिए प्रयास किया जा रहा है जय वार्ता मंजू कंवर राजपुरोहित सरपंच प्रत्याशी नाडोल ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहे उन्होंने कहा पूरे क्षेत्र में धर्म जातिवाद से ऊपर उठकर निष्पक्ष होकर सभी ग्रामीणों को बनते हक -अधिकार दिलाने के लिए और विकास कराने के लिए अग्रणी रहेगे समाजसेवी मदन सिंह राजपुरोहित जो लगातार 20 वर्षों से संगठन से जुड़कर हमेशा ग्रामीण और आम जनता के लिए सेवाएं निभा रहे हैं