*नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में लोगो को किया जागरूक*
*धन्यवाद प्रस्ताव सहमति पत्र पर लोगो से कराया गया हस्ताक्षर*
*साथ मे वार्डो के गरीब बच्चों को बाटे गर्म कपङा और कुरकुरे व बिस्किट*
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल में भाजपा कार्यकर्ता सन्तोष राम त्रिपाठी (सभासद) ने वार्डो में जा कर CAA नागरिकता संशोधन बिल अधिनियम 2019 के बारे में जो विपक्ष के राजनीतिक दलों के कुंठित द्वेषपूर्ण मानसिकता द्वारा आम जनमानस में ख़ास तौर पर मुस्लिम समुदाय में भ्रम फैलाए जा रहे हैं उसी के बारे में लोगों से मिल कर इस कानून के बारे में जानकारी दिया।और लोगो को संतुष्ट कर धन्यवाद प्रस्ताव सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया।और बताया इस कानून से किसी को कोई नुकसान नही होगा। और साथ ही दलित बस्ती से लगाय गरीब बच्चों को स्वेटर,इनर सहित कुरकुरे बिस्कुट दिया ।
उक्त समय इंद्र कुमार निगम,इजहार उल, लल्लू जमील अहमद, निहाल त्रिपाठी ,उमा शंकर पांडे ऋषभ पांडे, दिलीप कुमार, इत्यादि सैकङो की संख्या में लोग को जानकारी दिया गया।