नशे की हालत में आने जाने वाले राहगीरों से किए जा रहे।

डलमऊ रायबरेली



सूरत से अपने घर शाहपुर कुंडा जा रहे युवक द्वारा मुराई बाग चौराहे पर नशे की हालत में आने जाने वाले राहगीरों से किए जा रहे।


अभद्र व्यवहार के क्रम में उधर से गुजर रहे सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने युवक से इस प्रकार राहगीरों से किए जा रहे हैं अभद्र व्यवहार की सूचना डलमऊ कोतवाली प्रभारी को देखकर युवक को गिरफ्तार करवा कर उसके विरुद्ध शांति भंग का मुकदमा दर्ज करवाया गया। वही कस्बा वासियों की माने तो विधायक के काफिले के पीछे एक वाहन सवार युवकों ने अभद्र व्यवहार कर रहे युवक की जमकर धुनाई भी की गई। जिसकी जानकारी डलमऊ कोतवाली प्रभारी ने अनभिज्ञता जाहिर की गई। कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि आज शुक्रवार को दोपहर के समय सूरत में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाले युवक अतुल त्रिपाठी मुराई बाग चौराहे पर नशे की हालत में राहगीरों से अभद्र व्यवहार कर रहा था और तभी सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह अपने काफिले के साथ उधर से गुजर रहे थे तभी इसकी सूचना डलमऊ कोतवाली को दी गई। जिस पर मौके पर पहुंचे डलमऊ पुलिस द्वारा युवक को पकड़कर उसके विरुद्ध सार्वजनिक स्थल पर अभद्र व्यवहार करने जैसी घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही कस्बे वासियों की माने तो युवक द्वारा राहगीरों से किए जा रहे हैं अभद्र व्यवहार पर सरेनी विधायक के काफिले के पीछे एक वाहन में बैठे कुछ अज्ञात युवकों द्वारा युवक की जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और पीड़ित युवक अतुल त्रिपाठी ने बताया कि उसके पैतृक गांव शाहपुर थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़ में उसकी दादी की मृत्यु हो गई थी जिनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वह सूरत से अपने गांव जा रहा था कि तभी वाहन का इंतजार करने के लिए मुराई बाग कस्बे में खड़ा था और अचानक विधायक के काफिले के पीछे एक चौपाया वाहन से उतरे कुछ लोगों द्वारा उसकी जमकर पिटाई भी की गई और डलमऊ कोतवाली में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा कर उसे डलमऊ पुलिस के सुपुर्द भी कर दिया गया कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि आरोपी युवक अतुल त्रिपाठी मुराई बाग चौराहे पर राहगीरों से अभद्र व्यवहार कर रहा था जिसकी सूचना पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है तथा आरोपी युवक की पिटाई संबंधी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image