नेपाल दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय में मिशन एडवाइजर पद पर नियुक्ति हुए

नेपाल दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय में मिशन एडवाइजर पद पर नियुक्ति हुए 



लखनऊ।


रजत ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी डॉ आरजे सिंह चौहान को भारत स्थित नेपाल दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यालय मिशन एडवाइजर पद पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। मूल रूप से अम्बेडकरनगर जिले के रहने वाली चौहान बिगत 30 वर्षों से शिक्षा जगत की सेवा से जुड़े हुए हैं।



नेपाल सांस्कृतिक समन्वय योजना के अंतर्गत कार्यालय मिशन एडवाइजर नियुक्त करने की घोषणा नेपाल सरकार के न्यायमूर्ति परमानंद झा ने ली। फॉर्मर अम्बेसडर कतर व गवर्नमेंट ऑफ नेपाल के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्याम नंद सुमन ने यह जानकारी सांझा करते हुए बताया कि


अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा विगत कई वर्षों से भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय योजना अंतर्गत सेवारत वोलेंट्री, सोशल आर्गेनाईजेशन की कार्यविधि व सफल मानवीय संबंधों की स्थापना से प्रेरित होकर उचित परामर्श एवम योजना निर्धारण के लिए भारत के परिपेक्ष्य में चलाया जा रहा, समरसता मिशन भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुनरूत्थान होगा