ब्रकिंग न्यूज
मथुरा
पेटीएम केवाईसी के नाम पर खाते से निकाले पचास हजार रुपये
गांव अड़ीग स्थित अग्रवाल इंटर प्राइजेज पर पेटीएम की केवाईसी के नाम पर जानकारी कर युवक के खाते से पचास हजार रुपये निकाल लिए। कैप्टन जितेंद्र खरे निवासी वृंदा स्कूल जतीपुरा ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि वह मूल रूप से बोरीवली वेस्ट मुंबई के निवासी हैं।
28 जनवरी को अपने पेटीएम एकाउंट की केवाईसी अड़ीग निवासी कपिल अग्रवाल से करवाई थी। उसने बताया कि केवाईसी का संदेश दो घंटे बाद आ जाएगा। संदेश उसके मोबाइल पर इनकंप्लीट होने का आया। संदेश आने के बाद 29 जनवरी को मिले मोबाइल नंबर पर फोन किया।
इसके बाद एटीएम पोर्टल के जरिए डेबिट कार्ड की जानकारी ली गई। मुंबई की यूको बैंक शाखा के खाते से तीन बार लेन-देन कर पचास हजार रुपये खाते से निकाल लिए। उन्होंने बताया कि केवाईसी के बाद पूरा षड़यंत्र रचा गया।