फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला "सिरफिरा" अपराधी मारा गया, सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए गए

 


फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाला "सिरफिरा" अपराधी मारा गया, सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए गए


*गांव वालों/पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को रेस्क्यू किया: अपराधी की पत्नी को अस्पताल भेजा गया


पुलिस का दावा-क्रास फायरिंग में मारा गया सुभाष बाथम: आपरेशन में शामिल पुलिस टीम को 10 लाख के इनाम की घोषणा
       लखनऊ/फर्रूखाबाद। फर्रूखाबाद के मोहम्मदाबाद कस्बे के कर्तिया गांव में हत्या के आरोपी सुभाष बाथम द्वारा अपनी बेटी के जन्मदिन के बहाने से गुरुवार की दोपहर करीब 23 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बनाने के मामले में 9 घंटे के बाद बंधक बनाए गए सभी बच्चों को सकुशल छुड़ा लिया गया है तथा अपराधी सुभाष बाथम पुलिस के साथ हुई क्रास फायरिंग में मारा गया है।
             आपरेशन के दौरान घायल हुई अपराधी की पत्नी को अस्पताल भेजा गया है। घर के अंदर से तमंचा, बायर, बारूद, कारतूस के अलावा रायफल बरामद होने की खबर है। पुलिस एवं गांव वालों ने दरवाजा तोड़कर बच्चों को सकुशल छुड़ाया वहीं ये भी खबर आ रही कि आधी रात के बाद गांव वालों का सब्र जवाब दे गया और उन्होने अपराधी के घर पर पथराव शुरू कर दिया जिससे घबड़ाकर सुभाष की पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। पथराव में सुभाष की पत्नी घायल हो गई।
         दरवाजा खुलने/टूटने के बाद अंदर घुसी पुलिस के साथ क्रास फायरिंग में सुभाष मारा गया। बंधक बनाए गए सभी बच्चे सुरक्षित छुड़ाए लिए गए। प्रमुख सचिव (गृह) एवं डीजीपी ओपी सिंह ने बच्चों को सकुशल छुड़ाए जाने एवं सुभाष बाथम के मारे जाने की पुष्टि की है।
       आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने आधी रात के बाद घर का दरवाजा तोड़कर किया बच्चों को रेस्क्यू। आपरेशन में पुलिस टीम को राज्य सरकार की ओर से दस लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।