*इटावा*
प्रशासन ने अवैध मोरंग से भरे ओवरलोड ट्रकों का शुरू किया चैंकिग अभियान1
जनपद में उदी मोड़ व हनुमन्तपुरा चौराहे पर अभी भी चल रहा है प्रशासन का चैंकिग अभियान
अब तक 200 से अधिक मोरंग से भरे ट्रकों को किया जा चुका है चैक
चैकिंग अभियान में सीओ सदर,सीओ चकरनगर, खनन अधिकारी व पीटीओ जेसल समेत भारी पुलिस फोर्स चैकिंग पॉइंट पर है मौजूद
जिला प्रशासन की इस कार्रवाही से ओवरलोड माफियाओ में हड़कम्प
प्रशासन की इस चैंकिग में अब तक नही पकड़ा गया कोई ओवरलोड ट्रक
ओवरलोडिंग माफिया के गुर्गे प्रशासन की पल पल की जानकारी दे रहे है अपने आकाओं को