राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव वित्त से भेंट की


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव वित्त से भेंट की



 *अपर मुख्य सचिव वित्त ने कहा कि जल्द निर्णय होंगे*


राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल श्री वी.पी. मिश्र के नेतृत्व में श्री संजीव मित्तल अपर मुख्य सचिव वित्त से मिला। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश रावत एवं महामंत्री श्री अतुल मिश्रा शामिल थे।
अपर मुख्य सचिव वित्त से मांग की गई कि वेतन विसंगतियों एवं शेष बचे  भत्ते, परिवार कल्याण भत्ते की बहाली, संवर्गो का पुनर्गठन प्रस्ताव पर इस माह में निर्णय करा दें क्योंकि काफी विलंब हो गया है जिससे कर्मचारियों को आर्थिक क्षति हो रही है। इस संबंध में मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक स्तर पर विगत बैठकों में एक माह में निर्णय करने का निर्देश दिया गया था। रिक्त पदों पर भर्ती करने का भी निर्णय लिया गया था। इसी वजह से आंदोलन चल रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव वित्त ने कहा कि परिषद की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही की जा रही है और सभी प्रकरणों पर बहुत जल्द ही मंत्री परिषद के समक्ष प्रस्तुत करके निर्णय कराने का प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति उनका हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रहा है। अभी हाल ही में फिक्स यात्रा भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।