राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज मंडलायुक्त ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज मंडलायुक्त ने दिलाई शपथ


*डीएम एसएसपी एसपी सिटी एडीएम सिटी एसपी क्राइम डीआईओएस तहसीलदार सदर रहे मौजूद*



गोरखपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेंटर डियूज डिग्री कालेज  में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर ने दिलाई  शपथ हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अनुसरण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  इस मौके पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर डॉक्टर कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा नगर मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया तहसीलदार सदर डॉक्टर संजीव दिक्षित सहित 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तहसील परिसर के सभी लेखपाल कानूनगो ने शपथ लिया तथा दस निर्वाचन आई कार्ड वितरण किया गया इसके साथ ही बीएलओ एवं सुपरवाइजर को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ में ही मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने कहा कि राष्ट्रहित में जाति धर्म विशेष संप्रदाय से उठकर अपने मतदान का प्रयोग करे जो हमारे गोरखपुर मंडल में लगभग एक करोड़ के आसपास मतदाता हैं वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बनते हुए सशक्त सरकार बनाने का कार्य करें।