सदर तहसील में गंदगी देख भड़के डीएम,एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश

सदर तहसील में गंदगी देख भड़के डीएम,एक दिन का वेतन काटने का दिया आदेश


जौनपुर।


शुक्रवार शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर का जायजा लेने निकल गए कलेक्ट्रेट पोस्ट ऑफिस के पास उन्होंने खड़े वाहनों की जानकारी ली दरअसल उन्हें पता चला था कि 2 गरीब व्यक्तियों की आज कलेक्ट्रेट परिसर से साइकिल गायब हो गई है इसके बाद उन्होंने निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि सभी बाइके कलेक्ट्रेट परिसर पोस्ट ऑफिस के पास बने स्थान पर खड़ी कराई जाएंगी इसके बाद डीएम पैदल ही सदर तहसील पहुंचे वहा वरासत के काम का भी जायजा लिया कंप्यूटर फीडिंग कर रहे ऑपरेटरों को निर्देश दिया कि किसी का भी नाम गलत ना होने पाए इस दौरान सदर तहसील में फैली गंदगी और बिखरी वायरिंग देख जिलाधिकारी भड़क गए और एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि नाजिर के एक दिन का वेतन काटा जाए इसके बाद जिलाधिकारी पंचायत भवन के बगल में बन रहे सरकारी भवन का निरीक्षण किया जहां मजदूरों से भी बात की कि कितने एक का मशाला इस्तेमाल किया जा रहा है और ईंटे तुड़वा कर भी देखा इसके अलावा रास्ते में चलते हुए कई फरियादी से बात चीत की ।