शाहपुर में अज्ञात चोरों ने 108 एम्बुलेंस की बैटरी कर दिया पार
हनुमना -शाहपुर थाने की 108 एम्बुलेंस MP02AV 5679 अपने नियत स्थान पर पटेहरा मे खड़ी थी ।उसके पहले गाड़ी केस लेकर गयी थी केस छोड़ने के बाद गाडी लगभग 10 बजे पटेहरा लौटी । गाड़ी को पायलट दिनकर तिवारी द्वारा नियत स्थान पर खड़ी कर के खाना खाने के लिए जो 108 का कार्यालय है वहाँ चले गए साथ में आपातकालीन स्टाफ मुनी महेश सोनी ड्यूटी में थे ।जब अगला केस 12 बजे आया तो गाड़ी का फाटक खुला हुआ था और सामान तितर वितर था और एक बैटरी गायब थी ।ये घटना 10 से 12 बजे बीती रात की है ।जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी का लाक बन्द नही होता ।और न ही खिड़की का काँच बंद होता है ।यदि गाड़ी का लाक सही होता तो हो सकता है कि ये घटना न होती ।देखने वाली बात ये है कि 108 एम्बुलेंस जो की पब्लिक की सेवा के लिए नी:शुल्क है उस गाड़ी को भी चोर बना रहे हैं निसाना ।इसकी सूचना शाहपुर थाने को दे दी गई है और सम्बंधित को भी अधिकारियों अवगत करा दिया गया है ।