शाहपुर में अज्ञात चोरों ने 108 एम्बुलेंस की बैटरी कर दिया पार

शाहपुर में अज्ञात चोरों ने 108 एम्बुलेंस की बैटरी कर दिया पार



हनुमना  -शाहपुर थाने की 108 एम्बुलेंस MP02AV 5679 अपने नियत स्थान पर पटेहरा मे खड़ी थी ।उसके पहले गाड़ी केस लेकर गयी थी केस छोड़ने के बाद गाडी लगभग 10 बजे पटेहरा लौटी । गाड़ी को पायलट दिनकर तिवारी द्वारा नियत स्थान पर खड़ी कर के खाना खाने के लिए जो 108 का कार्यालय है वहाँ चले गए साथ में आपातकालीन स्टाफ मुनी महेश सोनी ड्यूटी में थे ।जब अगला केस 12 बजे आया तो गाड़ी का फाटक खुला हुआ था और सामान तितर वितर था और एक बैटरी गायब थी ।ये घटना 10 से 12 बजे बीती रात की है ।जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी का लाक बन्द नही होता ।और न ही खिड़की का काँच बंद होता है ।यदि गाड़ी का लाक सही होता तो हो सकता है कि ये घटना न होती ।देखने वाली बात ये है कि 108 एम्बुलेंस जो की पब्लिक की सेवा के लिए नी:शुल्क है उस गाड़ी को भी चोर बना रहे हैं निसाना ।इसकी सूचना शाहपुर थाने को दे दी गई है और सम्बंधित को भी अधिकारियों अवगत करा दिया गया है ।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image