शार्ट सर्किट से रियायसी मकान में लगी आग
आग से रियायसी मकान सहित,सारी सामग्री जली, खाने को मोहताज हुए परिवार के लोग
कस्बे वालों की काफी मस्कत से बुझाई गई आग,नही पहुचा फायरब्रिगेड
जानकारी के बाद भी नगर पंचायत उनवल के जिम्मेदार नही लिए सुधि
खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल ,वार्ड 2 बेङा में बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण घर सहित घर में रखे सारे समान जल कर राख हो गये। बिजली के शार्ट सर्किट से रिहायशी मकान सहित बॉक्स के रखा पैसा, दो बक्सा,गहना,चारपाई,गेंहू,चावल,कपड़ा,कुर्सी,और अन्य खाने का सामान जलकर ख़ाक हो गया।गांव वालों की काफी मस्कत से आग बुझाया जा सका,घर के सभी लोग सुरक्षित बच गए लेकिन घर मे रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
असगर अली पुत्र सुल्तान अहमद ने बताया की रात 11:00 बजे के लगभग हम लोग बाहर सो रहे थे कि अचानक बकरियों की चिल्लाने की आवाज सुन कर हम लोग अंदर भागे और देखे बिजली का तार जल रहा है उसी के रास्ते आग पकङ कर तार के साथ घर जल रहा है। बाहर आकर चिल्लाने पर मुहल्ले के लोगो के द्वारा काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जब तक आग बुझाया गया तब तक मेरा और मेरे भाई का सारा सामान जल कर खाक हो गया।हम लोगो के रहने के साथ खाने के भी हर चीज जल गई।अब हमारे बच्चों का गुजारा कैसे होगा। मौके पर लेखपाल परिखन प्रसाद वर्मा पहुच कर क्षतीपूर्ति बनाये।