श्रीनेत क्लब बासूडिहा ने जीता उद्घाटन मैच

श्रीनेत क्लब बासूडिहा ने जीता उद्घाटन मैच 



 बाबा शाक्ति सिहं स्मारक कैनवास बॉल प्रतियोगिता



 गोरखपुर गगहा = पड़ाव के मैदान में चल रहे  बाबा शक्ति सिहं स्मारक कैनवास बाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बुधवार को श्रीनेत क्लब बासूडिहा ने स्टार लाइट अकुसी को 8 विकेट से हरा कर जीत लिया ।



                सर्वप्रथम मैच की शुरुआत ग्राम प्रधान ठठौली हलचल सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिला कर परिचय लिया । उद्घाटन मैच स्टार लाइट अकुसी और श्रीनेत क्लब बासूडिया के बीच खेला गया। निर्धारित 10 ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार लाइट अकुसी की टीम 10 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 43 रन बनाया। जिसमें सर्वाधिक 22 रन प्रदीप यादव का है । वही बासूडिहा ने मात्र 2 विकेट खोकर 47  रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया ।बासूडिहा के बालर विवेक सिंह ने 2 ओवर में मात्र 7 रन देकर दो विकेट हासिल किया ।


जिन्हे मैच आफ द मैन घोषित किया गया । मैच के कमेन्टेटर सोनू चौधरी , स्कोरर प्रभात विश्वकर्मा , अंपायर सोनू सिहं , आकाश सोनकर थे । इस अवसर पर नरसिंह सिंह , बटर सिंह , मोहन सिहं , आमित सिहं , कुंवर सिहं आदि मौजूद थे