रीवा सिरमौर-
सिरमौर और बैकुण्ठपुर में आधार कार्ड के नाम पर लूट-
सिरमौर और बैकुण्ठपुर मे आधार कार्ड बनाने और सुधारने के लिए गरीबों से मनमानी ढंग से 200 रुपये से 500 रुपये तक लिया जाता है और नाम पता पूछने पर भी इन लुटेरो व्दारा नहीं बताया जाता। आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति सिरमौर और बैकुण्ठपुर के नहीं है ये कही दूसरी जगह से सिरमौर और बैकुण्ठपुर आते है। सिरमौर में गायत्री मंदिर के बगल में स्मृति मोबाइल एवं फोटोकॉपी नाम की दुकान में दुकानदार कमलेन्द सिंह की मिलीभगत से गरीब जनता को आधार कार्ड के नाम से लूटा जा रहा है वही दूसरी जगह बैकुण्ठपुर में यूनियन बैंक के सामने एवं बगल में तनु एमपी आनलाइन नाम की दुकान पर राजेश पाण्डेय पिता मनभरण पाण्डेय व्दारा यह भ्रष्टाचार कराया जा रहा है और शासन की तरह से इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। सभी को ज्ञात है कि आधार कार्ड के बिना कोई कागजी कार्य नहीं होता जिसके कारण मनमानी पैसा जनता से लिया जा रहा है। जिसका वीडियो भी बनाया गया है।