स्वतंत्रता सेनानी और कॉंग्रेस नेता बाबू श्री शोभाराम जी कुम्हार का जन्म 7जनवरी को अलवर में हुआ था

स्वतंत्रता सेनानी और कॉंग्रेस नेता बाबू श्री शोभाराम जी कुम्हार का जन्म 7जनवरी को अलवर में हुआ था। लखनऊ से एल एल बी करके ये अलवर में वकालत करने लगे थे तभी भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान वे आज़ादी के आंदोलन में कूद पडें। 1943 में गांधी जी के साथ 17दिन अनशन किया।
 बाबू शोभाराम 4वर्ष तक अलवर प्रजामंडल के अध्यक्ष रहे। इन्होंने अलवर के हरसाणा गांव में गांधी विद्यालय की स्थापना की। राजस्थान निर्माण के प्रथम चरण में जब 1948 में अलवर, भरतपुर, धौलपुर और करौली को मिलाकर मत्स्य प्रदेश बना तो शोभाराम जी इसके प्रधानमंत्री बनाये गये। 1949 में मत्स्य का राजस्थान में विलय होने पर हीरालाल शास्त्री की सरकार राजस्व मंत्री बनें। 1952 में प्थम चुनाव से 1962 तक अलवर से लोकसभा सांसद रहे। 1956 में  वे प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनें। वे स्टेट कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष चुने गये। 1967, 1972 में रामगढ तथा 1980 मे थानागाजी से विधायक निर्वाचित हुए। श्री शोभाराम जी 1967 से सुखाडिया मंत्रीमंडल तथा जुलाई 1971 से बरकतुल्ला खां सरकारों में कृषि, सहकारिता, पशुपालन तथा वित्त आदि विभागों के मंत्री रहे। 23 मार्च 1984 को जयपुर में उनका निधन हुआ।


कुम्हार समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी आदरणीय  श्री शोभाराम जी कुम्हार को * राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ अलवर  की ओर से उनकी 105वी जयंती पर सादर नमन।