टीपीसी का एरिया कमांडर पलामू से गिरफ्तार
मेदिनीनगर, 14 जनवरी
पलामू जिले के हरिहरगंज थानान्तर्गत मंगरदाहा गांव से पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार रात छापामारी करके प्रतिबंधित तृतीय प्रस्तुति कमेटी के स्वयंभू एरिया कमांडर महेश्वर राम (48) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी अपने संगठन के लिए पत्थर कारोबारियों से रंगदारी वसूलने में सक्रिय था।
लिंडा ने बताया कि वह गत 13 दिसम्बर को पत्थर लदे हाइवा को जलाने में शामिल था। इसके अलावा सतबरवा थाना क्षेत्र में 2006 में हुई एक लूट का वह मुख्य अभियुक्त है।
उन्होंने बताया कि उसके पास से एक डबल सिम वाला मोबाइल फोन और इक्कीस मुद्रित पर्चे बरामद किये गये हैं तथा नक्सली गतिविधियों से संबंधित पोस्टर भी मिले हैं।
पुलिस को महेश्वर राम की लंबे अरसे से तलाश थी।