वात्सल्य वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया बसंतोत्सव

वात्सल्य वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया बसंतोत्सव



 सासनीगेट पंचनगरी स्थित वात्सल्य वर्ल्ड स्कूल में आज बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मां सरस्वती का पूजन करके बसंतोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने मां सरस्वती की आराधना करके किया। सभी शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने पीले वस्त्र धारण करके मां सरस्वती की विधि विधान से पूजा अर्चना की।उसके बाद सभी को बेर व रेबड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।बसंतोत्सव के साथ-साथ स्कूल में येलो कलर डे भी मनाया गया। जिसके तहत बच्चों को येलो कलर की एक्टिविटी करायी गयीं।सभी बच्चों को येलो कलर के उपहार दिये गये।प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज ने बच्चों को बताया कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम भारद्वाज,शालिनी भारद्वाज, प्रियंका,रेशू,प्रीती,चंचल राठी, प्रगति,मेघना,पारूल,रूचि आदि उपस्थित थीं।