वुमन पावर सोसाइटी ने लगवाया नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प
वुमन पावर सोसाइटी की मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि WPS की जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार एवं सदस्य अर्पिता भाटी व महेंद्र भाटी के सहयोग से रानी बाजार बीकानेर में नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प लगवाया गया ।इसका शुभारम्भ हमारे मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र जोशी के द्वारा किया गया। जिसमें बिना दवाई के उपचार करवाया गया।रानी बाजार में रहने वाले 70 से काफी महिला व पुरूष व बुजुर्गो ने इस नि:शुल्क सेवा का लाभ प्राप्त किया व उनसे बातचीत करने पर बताया गया कि उनको काफी इस उपचार से आराम मिला है श्रीमती अर्चना सक्सेना ने बताया कि वह इस तरह के ओर भी भविष्य में कैम्प लगवाए जाएंगे जिसमे उन्हें नि:शुल्क उपचार मिल सके। इस पूरे कार्यक्रम में सबसे बड़ा सहयोग डॉ. नकुल सिंह राठौड़ व उनकी टीम का रहा। जिन्हें वुमन पावर सोसाइटी का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्षा श्रीमती अर्चना ,उपाध्यक्ष मीनाली चावला,महासचिव इमरान उस्ता , सयुंक्तसचिव उपमा भटनागर श्रीमती कैलाश चौधरी, मीडिया प्रभारी निशा पांडे संरक्षक नरसिंह भाटी कार्यालय प्रभारी परमजीत कौर व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।