यूपी में घुसे आतंकी, हाईअलर्ट जारी

यूपी में घुसे आतंकी, हाईअलर्ट जारी 



आतंकी संगठन आईएसआईएस के दो आतंकवादी उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस चुके हैं जिसको लेकर बस्ती रेंज में हाई एलर्ट जारी किया गया है , दक्षिण भारत से जुड़े दो आतंकवादी उत्तर प्रदेश की सीमा में आ चुके हैं खुफिया एजेंसी के मुताबिक इंडो नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले की सटे सीमा से नेपाल भाग सकते है । इनकी तलाश में बस्ती रेंज समेत पूरे गोरखपुर जोन में हाई एलर्ट जारी किया गया है, आखरी दफा दोनों आतंकवादियों को सिलीगुड़ी में देखा गया था।



  खुफिया एजेंसी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दक्षिण भारत में सक्रिय रहे ख्वाजा मोइनुद्दीन को सितंबर 2017 में एनआईए ने चेन्नई से पकड़ा था जांच में पता चला था कि सीरिया से लौटने के बाद वह दक्षिण भारत समेत देश के अन्य राज्यों में युवाओं का ब्रेनवाश कर उन्हें आईएसआईएस से जोड़ता था वह पाक के समर्थित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के भी संपर्क में भी था । दक्षिण भारत में सक्रिय दूसरे आतंकवादी अब्दुल समद को फरवरी 2018 में पकड़ा गया था , वही आईजी आशुतोष कुमार ने बताया है कि आतंकवादियों की यूपी में प्रवेश करने की सूचना है नेपाल से सटे सिदार्थनगर समेत जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है दोनों की फोटो भी मिले हैं स्थानीय एजेंसियों को भी ख्वाजा मोइनुद्दीन और अब्दुल समद के पीछे लगाया गया है।