राजकीय नर्सेज सघं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक

 


 


 


राजकीय नर्सेज सघं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक


दिनांक 9 फरवरी 2020


राजकीय नर्सेज सघं उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रातः 11बजे विज्ञान भवन बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में श्रीमती रानी वर्मा जी  (अध्यक्ष,राजकीय नर्सेज सघं उ०प०) की अध्यक्षता में समपन्न हुई,उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस तरह से WHO फ्लोरेन्स नाईटिगल जी के जन्म दिवस को 200 वाँ वर्ष पूर्ण करने पर "Nurses Of the year" पूरे विश्व में मनाया जा रहा है,उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में भी नर्सेस वीक दिनांक (6 मई से 12 मई) मे किसी भी दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय नर्सेज सघं उत्तर प्रदेश, एवं अन्य नर्सेज सगठनों के साथ मिलकर किया जायेगा।



कार्यकारिणी में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश अपनी मागों जैसे, *पुरानी पेंशन, केंद्र के समान भत्ते,पद नाम, रिक्त पदों पर नियुक्ति,ठेके पर रखें कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन,* व अन्य मागों पर मुख्य सचिव स्तर पर समझौता होने के बाबजूद शासनादेश लागू ना किए जाने के विरोध में चलाये जा रहे आन्दोलन में पूर्व की भांति आगामी अप्रैल माह कि 20 एवं 21 तारीख को काला फीता बाँधकर एवंम 22 अप्रैल को मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रदर्शन किया जायेगा यदि सरकार फिर भी नहीं सुनती है तो मजबूर हो कर दिनांक अप्रैल 23 एवं 24 अप्रैल 2020 को दो दिन का कार्यबहिष्कार किया जायेगा।



उसके उपरांत जो भी निर्णय परिषद द्वारा लिया जायेगा राजकीय नर्सेज सघं सदैव हर सघर्ष में जब तक मागें पूरी नहीं हो जाती साथ रहेगा।



उक्त बैठक मे राज्य के सम्स्त मंडल अध्यक्ष एवं जनपद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया,मुख्य रूप से श्रीमती वाइलेट विनीता विलियम,आईनिस चाल्स, कुमकुम सिंह,सत्येंद्र सिंह,मोनिका राय (लखनऊ),सुधा राय,सगीर (कानपुर),प्रभा देवी (इलाहाबाद)मेरी डिक्रूज, प्रिती सिंह (झांसी),
रामगोपाल (फिरोजाबाद),राधा वर्मा (अलीगढ़),शर्ली भन्डारी,कौशल्या,शिवानी, मंजू (मेरठ),अनूज, अनिरुद्ध (सहारनपुर),प्रौमिला नागवंशी, साधना सिंह, श्वेता यादव (गोरखपुर),सोनिया मसीह, वीना पान्डेय, मिनाक्षी (बरेली)शकुंतला सिंह, रेखा (मुजफ्फरनगर),अजय सिंह, पूनम गुप्ता (अयोध्या)मंजू सिंह, माला,(अम्बेडकरनगर) शशि सिंह, रजनी (रायबरेली)व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे बैठक लगभग शाम 7बजे समाप्त हुई।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
प्रशासन के निर्देश के बावजूद नहीं ले रहे संज्ञान - ग्राम प्रधान भुई
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image