आई.टी.एम कॉलेज में हुआ मदरसन कंपनी का कैंपस चयन
खैर रोड स्तिथ आईटीएम कॉलेज,अलीगढ में मदरसन कंपनी का सकुशल कैंपस चयन आयोजित होने का कंपनी के एच आर हेमंत शर्मा ने कंपनी की कार्यप्राली विस्तार से जानकारी मौखिक इंटरव्यू 38 छात्रों को प्रदान करने के साथ निमंत्रण दिया और बताया कि छात्रों की जोइनिंग लोकेशन अलवर राजस्थान होगी।प्लेसमेंट अधिकारी नाज़िश लईक ने बताया की छात्र एवं छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग व एक्स्ट्रा क्लासेज के माध्यम से इस मुकाम को पाने के लिए तैयार किया गया था।कैंपस चयन के उपरांत 38 छात्र-छात्राओं का चयन हेतु कोमप्नियो ने टेक्निकल टेस्ट, ऑफलाइन टेस्ट एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से ज्ञान को परखा।इस मौके पर चेयरमैन देव प्रकाश अग्रवाल,दिन्कल अग्रवाल,डायरेक्टर डा. एस एम हुसैन,डीन श्री शर्मा,प्रशासनिक अधिकारी एस.पी सिंह,ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी नाज़िश लईक एवं शोएब सबरी ने छात्रों को बधाई देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।