*वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक डॉ सुनील कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विपुल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे क्षेत्राधिकारी खजनी के मार्ग दर्शन पर की गई कार्रवाई*
अवैध कच्ची दारू के साथ पकड़े गए दो कारोबारी
*अवैध कच्ची दारू के खिलाफ खजनी पुलिस ने चलाया अभियान*
खजनी थानां क्षेत्र में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला के नेतृत्व में अवैध कच्ची दारू के खिलाफ अभियान चला कर ईट भठ्ठो पर छापा मारा गया ।जिसमें साखडाण पान्डेय के पास स्थित डी.बी.एस ईट भट्टे पर छापेमारी कर दो कारोबारियों रामप्रसाद पुत्र स्वर्गीय विधवा साहू उम्र लगभग 48 वर्ष ग्राम सेरतुतोडार थाना जिला- लोहरदगा झारखंड ,मुन्रर पुत्र महेश्वर उम्र लगभग 42 वर्ष गांव श्रगातुर थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा झारखंड के पास लगभग 16 लीटर अवैध कच्ची दारू बरामद हुआ । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को धारा 60 अबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उक्त अभियान में दबिश देने वाली टीम उप निरीक्षक दीनबंधु प्रसाद, कां0 राधे यादव, वेद कां0 प्रभाकर पान्डेय, सहित इत्यादि पुलिस फोर्स मौजूद रही।