बहुप्रतीक्षित प्रयागराज मार्ग पर इटहरा- कोदहूं बाईपास मार्ग निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है।

बाईपास निर्माण के लिए मिले 11 करोड़



बहुप्रतीक्षित प्रयागराज मार्ग पर इटहरा- कोदहूं बाईपास मार्ग निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है।


 मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर):



 बहुप्रतीक्षित प्रयागराज मार्ग पर इटहरा-कोदहू बाईपास मार्ग निर्माण के लिए रास्ता साफ हो गया है। जाम से निजात के लिए 59 करोड़ लागत से बनने वाले 8.4 किलोमीटर लंबे बाईपास के लिए शासन द्वारा 11 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है। अब जल्द की काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
स्टेट हाईवे अथारिटी ने दो जनवरी 2017 को इस बाईपास निर्माण हेतु भूमि पूजन किया था। बाईपास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण किया जाना था। तत्कालीन विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लग जाने के कारण कार्य आरंभ नहीं हो सका था। सरकार बदली तो प्रस्तावित निर्माण अधर में लटक गया। बाईपास निर्माण न होने से आएदिन मुंगराबादशाहपुर में जाम की समस्या खड़ी होती है। पूर्वांचल से प्रयागराज का सफर करने वाले जाम की समस्या से प्रभावित होते हैं। बाईपास का निर्माण हो जाने से पूर्वांचल से प्रयागराज का सफर आसान हो जाएगा। हालांकि अब बाईपास निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। क्या है मार्ग की स्थिति
प्रयागराज मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर बाईपास कोदहूं गांव से निकलकर इटहरा गांव के निकट से गुजर रहे रायबरेली-जौनपुर हाईवे में जोड़ना प्रस्तावित है। फोरलेन बाईपास की लंबाई 8.4 किलोमीटर होगी। जिसकी निर्माण लागत 59 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। फोरलेन की चौड़ाई 24 मीटर होगी, जिसके लिए 30 मीटर चौड़ी भूमि अधिग्रहण किया जायेगा। बाईपास के बीच में ढाई मीटर चौड़ा डिवाइडर बनाया जाएगा तथा दोनों तरफ नौ-नौ मीटर चौड़ा ब्लैकटाप होगा। एक तरफ नाली बनाने का प्रस्ताव है। बाईपास में 3.65 किमी पुरानी सड़क भी है। शेष 4.75 किमी सड़क निर्माण के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहित की जायेगी।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अभियंता एसके यादव ने बताया कि सरकार से प्राप्त 11 करोड़ रुपये से भूमि अधिग्रहण व बाईपास निर्माण आरंभ हो जाएगा। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई जिलों के लोग जाम से होते हैं प्रभावित
बाईपास निर्माण न होने से मुंगराबादशाहपुर में भीषण जाम की समस्या आएदिन बनी रहती है। प्रयागराज हाईकोर्ट, विश्वविद्यालय एवं अन्य शिक्षण संस्थान तथा स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्रतिदिन पूर्वांचल के कई जिलों के लोग प्रयागराज जाते हैं। बाईपास न होने के कारण लोगों को प्रयागराज सफर के दौरान मुंगराबादशाहपुर में भीषण जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। यहां तक कि रोगियों को लेकर जा रहे एंबुलेंस जाम में फंसने के कारण कई की मौत हो चुकी है।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
देह व्यापार की सूचना पर होटल में छापेमारी- तीन संदिग्ध जोड़े हिरासत में
Image
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image