बजट में राज्य कर्मचारियो को कुछ नहीं  - परिषद

बजट में राज्य कर्मचारियो को कुछ नहीं  - परिषद
स्थाई पदों के सृजन करने की योजना नहीं 



लखनऊ 



राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने आज प्रस्तुत  बजट को कर्मचारियों के लिए उदासीन बताया है ।



परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने बजट के प्राथमिक अध्ययन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में राज्य कर्मचारियो के लिए कोई घोषणा नही की गई । परिषद ने स्थाई पदों के सृजन की कोई घोषणा ना होने पर चिंता प्रकट करते हुए इसे जनविरोधी करार दिया है | 



परिषद ने कहा कि  बजट में कैशलेश चिकित्सा हेतु धन आवंटित नहीं किय्या गया है । लगातार कर्मचारियों की मांग थी कि पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए जिस पर वित्त मंत्री ने कुछ नहीं कहा । ऐसा प्रतीत होता है कि अब सरकार कर्मचारियों को दोयम दर्जे का नागरिक मानती है इसलिए बजट में कर्मचारियों हेतु कोई घोषणा नहीं है ।