बेसिक शिक्षा अधिकारी के दौरे का हो.रहा है असर
अमेठी
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा का दौरे का असर विकास खण्ड संग्राम पुर मे देखने को मिल रहा है पिछले वृहस्पति वार को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी ने संग्राम पुर धौरहरा माडल स्कूल का निरीक्षण किया और मीनू के हिसाब से सब्जी रोटी खाकर गुणवत्ता को देखा लेकिन एक कमी थी कि भोजन गैस सिलेंडर से नही पकाया जाता था तो बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गैस चूल्हे पर बनाने की सलाह दी लेकिन आज भी लकड़ी पर भोजन बनाया जा रहा था प्रधानाध्यापक महोदय ने बताया कि आज खण्ड शिक्षा अधिकारी संग्राम पुर की तरफ से गैस सिलेंडर लाने के लिये लिखित अनुमति मिल गई हैं दो तीन दिन मे इस समस्या का निदान हो.जाएगा 78बच्चो की संख्या प्राइमरी माडल स्कूल धौरहरा मे और उच्च माध्यमिक मे 32बच्चे उपस्थित थे अगर जिले स्तर का अधिकारी चाहे तो सभी समस्याओं का निदान हो सकता है ।