बेटे ने लोहे के रॉड से पीटकर की पिता की हत्या
प्रयागराज
नैनी कोतवाली क्षेत्र के धनुहा गांवमें शनिवार को एक वृद्धकी उसके बेटेने लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है।
नैनी के धनुआ गांव निवासी शिवधारी जमींदार 75 पुत्र स्व. गाजी के तीन बेटे और चार बेटियां हैं। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। शनिवार को बेटे दारा से किसी बात को लेकर शिवधारी का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दारा ने एक लोहे का रॉड उठाया और पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वृद्ध घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी दारा अपने पिता के सिर पर कई वार करता रहा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि युवक ने अपने पिता को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी पकड़ा नहीं गया है।