भारतीय जनता पार्टी महानगर आगरा में मंडल कार्यकारिणीयो का गठन किया गया
किंतु शिवाजी मंडल में बड़ी संख्या में रह रहे धाकड़ समाज की अनदेखी करने से धाकड़ समाज में भारी आक्रोश है जिसका आज दिनांक 3 फरवरी को धाकड़ युवा संघ के अध्यक्ष प्रवीण धाकड़ जी के नेतृत्व में धाकड़ समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शिवाजी मंडल के अध्यक्ष डॉ प्रदीप उप्रेती का पुतला फूंक कर प्रदीप उप्रेती मुर्दाबाद एवं विधायक योगेंद्र उपाध्याय मुर्दाबाद के भी जोर शोर से नारे लगाए गए इस दौरान उपाध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़ जी महामंत्री गब्बर धाकड़ जी उपाध्यक्ष , मंत्री लव कुश धाकड़ जी उपाध्यक्ष बॉबी धाकड़ जी, उपाध्यक्ष उपेंद्र धाकड़ जी महामंत्री दिनेश धाकड़ जी ,कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़ जी ,संगठन मंत्री बंटी धाकड़ जी , हेमराज धाकड़ जी मीडिया प्रभारी महेश धाकड़ जी मीडिया प्रभारी खेमराज धाकड , सोनू धाकड़ जी एवं धाकड़ समाज के युवाओं ने भारी संख्या में विरोध किया l