भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ प्रधान पद का उपचुनाव
*तीन प्रत्याशियों के मध्य प्रधानी के उपचुनाव में पड़े 1839 मतों में बंद हुआ भाग्य*
*न्यूज़ बघौली(हरदोई):*
थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरौली ग्राम पंचायत में हो रहे प्रधानी के उप चुनाव में महिला, पुरुष और वृद्ध जनो में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर खासा उत्साह नजर आया।चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था नजर आयी।
सोमवार को थाना क्षेत्र की बरौली ग्राम पंचायत में उप चुनाव के दौरान पाँच बूथ बनाये गए जिनमें पटकुइयां और बरौली मे दो दो बूथ पहाणपुर में एक बूथ बनाया गया। उक्त उप चुनाव में तीन प्रत्याशी अनीता मिश्रा, अनुज कुमार मिश्रा और निवर्तमान प्रधान राजेन्द्र गौतम चुनाव मैदान में अपनी-अपनी किस्मत आजमा रहे है। तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ग्राम पंचायत के दो हजार नौ सौ तीस मतदाताओं के हाथ में है। जिसमें से 1839 वोट पड़े, मतदान 66.67% हुआ। तीनों प्रत्याशियो का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। मतदान को निर्विघ्न एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने की कवायद में जुटे प्रशासन ने रक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे सुरक्षा को लेकर कछौना कोतवाली प्रभारी राय सिंह और बघौली थानाध्यक्ष फूलचन्द सरोज अपनी पुलिस टीम सहित बूथ दर बूथ विचरते हुए मतदाताओ में सुरक्षा का अहसास कराते नजर आये एवं बुजुर्ग पुरुष व महिलाओं को मतदान बूथ तक पहुंचाने में पुलिस मित्र का परिचय दिया।