ग्राम सुजड़ू में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार एवं अन्य लोगों के घर में की तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी,
पूरा मामला ग्राम सुजडू का है जहाँ दिनाक 9/02/2020, का है जहाँ भीम आर्मी के कार्यकताओं ने मिलकर एक परिवार के घर पर तोड़ फोड़ की व पत्थर भी बरसाए घर में मौजूद महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चों को भी नहीं बख्शा उन पर भी किया हमला हमले में दिनेश पुत्र स्व रणधीर हुवा घयल व आकाश पुत्र स्व सुखबीर भी हुवा घायल एवं महिलाओं के जेवर तक नहीं छोड़े सोने की चैन एवं कुंडल तक छीन कर ले गए जिस पर व्यक्ति घर में नहीं थे आपको बता दें कि वीरेंद्र कुमार पेशे से एक पत्रकार है वह घर में मौजूद नहीं था लेकिन जो वह है बाद में घर पहुंचा तो उसने सारे घटना देखी वह इस घटना की जानकारी लेने के लिए उनके पास पहुंचा तो उन्होंने इस पर भी हमला कर दिया यह जान बचाकर वहां से भागा लेकिन उन्होंने थाने में जाकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई वीरेंद्र कुमार का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है लेकिन फिर भी इसके नाम की तहरीर थाने में दी गई जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है उक्त व्यक्तियों ने किया था यह हमला कल दोपहर जब महिलाएं एवं बच्चे घर से बाहर जा रहे थे तो इन लोगों ने रास्ते में घेराव कर हमला बोल दिया वह घर में बंधक बना लिया फिर महिलाओं ने अपने बचाव के लिए डायल 112 पर कॉल कर अपनी जान बचाई डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने घर का ताला खोलकर बच्चों को महिलाओं समेत बाहर निकाला एवं सुरक्षित शहर पहुंचाया यह लोग दे रहे हैं जान से मारने की धमकी खुलेआम घूम रहे हैं तमंचा लेकर हमला करने वाले व्यक्तियों के नाम कपिल पुत्र सुभाष,रामकुमार पुत्र रत्न,आलोक पुत्र रामकुमार, मणि रत्न पुत्र,रामकुमार, सुदर्शन पुत्र रामकुमार,प्रवीण पुत्र राजिंदर,व अन्य अज्ञात,
पीड़ितों ने इन व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है व्यक्ति पुलिस प्रशासन पर विश्वास रखते हैं इसलिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग करते हैं।