बूथों पर मतदान शांति पूर्वक संपन्न

बूथों पर मतदान शांति पूर्वक संपन्न


बेलाताल ( महोबा )


बूथों पर मतदान शांति पूर्वक संपन्न


उपचुनाव जिला पंचायत सदस्य जैतपुर सीट पर 
जिला पंचायत सदस्य जैतपुर सीट में 30,19 प्रतिसत रहा मतदान
सबसे कम टिकरिया जैतपुर में 76 बोट तथा सबसे ज़्यादा घुसयाना खादियापुरा जैतपुर में 509 बोट पड़े
  इस उप चुनाव के दौरान 27 से 31 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर है।
जिला पंचायत वार्ड क्रम 8 जैतपुर के सदस्य पद को लेकर हुआ मतदान सोमवार को शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुआ। मतदान के दौरान पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ तैनात रहे खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार अपने कर्मचारियों के साथ बूथों पर पहुँचकर जानकारी प्राप्त करते रहे,