बुलडोजर लगाकर हटाया गया अतिक्रमण

*बुलडोजर लगाकर हटाया गया अतिक्रमण*



*चौरीचौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टेल्हनापार का मामला*



*सार्वजनिक भूमि पर कोर्ट के आदेश पर हटा अतिक्रमण*



चौरी चौरा।


चौरीचौरा थाना क्षेत्र में ग्राम टेल्हनापार मे शुक्रवार को तहसीलदार रत्नेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस  फोर्स के साथ कोर्ट के आदेश पर तीन लोगो द्वारा सार्वजनिक भूमि पर दस वर्ष से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटवाया ।
बता दे कि चौरीचौरा तहसील के अंतर्गत ग्राम टेल्हनापार मे रास्ते कि भूमि गाटा  संख्या 274 पर जवाहिर पुत्र बद्री व  वृक्षारोपण कि जमीन पर रामनक्षत्र पुत्र सीताराम व पिन्टू  पुत्र जग्रनाथ के द्वारा करीब दस सालो से जमीन मकान व टीन शेड आदि डालकर कब्जा आदि किया गया था । तहसील चौरीचौरा के कोर्ट मे तीनो व्यक्तियो के खिलाफ वेदखली का मुकदमा भी चला था । जिसमे तहसील चौरीचौरा रत्नेश कुमार त्रिपाठी  ने अतिक्रमण करना वालो को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने आदेश दिया था । आदेश दिए जाने भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर तहसीलदार रत्नेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे राजस्व निरीक्षक मुंकेश चौघरी के दस लेखपाल व चौरीचौरा थाना के इस्पेक्टर राजू सिंह के साथ बुलडोजर को लगवाकर अतिक्रमण को हटवाया ।
मौके पर हल्का लेखपाल  अतुल सिंह, नवीन उपाघ्यक्ष, नवीन गुप्ता, नितेश सिंह, राहुल , प्रतीक आदि लेखपाल मौके पर  मौजूद थे ।