चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एवं सहकार भारती तथा साक्षी महिला स्वरोजगार एवं बाल उत्थान सेवा संस्थान संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम।
गोरखपुर 11 फरवरी 2020
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एवं सहकार भारती तथा साक्षी महिला स्वरोजगार एवं बाल उत्थान सेवा संस्थान संयुक्त तत्वाधान में महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनांक 11 फरवरी2020, को इंडस्ट्री स्टेट उद्योग भवन गोरखपुर चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष माननीय विष्णु अजीत सरिया जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मंच संचालन सहकार भारती के सुधीर जी ने किया
सरस्वती पूजन के बाद अनुराधा और निकिता चौधरी स्वती वंदना प्रस्तुत किया कार्यक्रम में चेंबर ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष माननीय विष्णु अजीत सरिया जी सुरेंद्र अग्रवाल जी सचिव प्रवीण मोदी जी सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख नवल जी मंचासीन थे
प्रदर्शनी में भाग लेने वाली बहनों साक्षी राय, रिंकू शुक्ला, रीना सिंह ,बबीता सिंह ,गुलशन, कोमल मद्धेशिया, अमृता ,रीताआदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी संस्था की सचिव व सहकार भारती की महिला प्रमुख मीनाक्षी राय ने दी।