डिफेंस एक्सपो के लिए फ्री बस सेवा चलाई गई थी
लखनऊ। डिफेंस एक्सपो में शनिवार और रविवार को दर्शकों को आने-जाने के लिए एसी बसों की सुविधा मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल तक 13 रूट पर आठ और नौ फरवरी को ही निःशुल्क बसें उपलब्ध होंगी। बसें सुबह आठ से शाम छह बजे मेला समाप्ति तक मिलेंगी।
इन 13 स्थलों से चलेंगी नगर बसें इलेक्ट्रिक बसें अवध शिल्प ग्राम से सेक्टर-10 वेल्थ मंत्र मेदांता से सेक्टर-10
मेट्रो स्टेशन से एलपीएस वृंदावन
सीएनजी सेवाएं
आलमबाग बस स्टेशन से एलपीएस
चारबाग बस स्टेशन से एलपीएस
चारबाग रेलवे स्टेशन से एलपीएस
आलमबाग मेट्रो स्टेशन से एलपीएस
कांशीराम स्मृति उपवन से सेक्टर-18
चारबाग रवींद्रालय से रिवर फ्रंट
पॉलीटेक्निक से रिवर फ्रंट
रायबरेली रोड डीएलएफ मैदान से सेक्टर-17
शिव मंदिर कट पार्किंग से सेक्टर-10
रमाबाई मैदान से एलपीएस आदि गंतव्य।