_गांव गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है लोगों तक सही इलाज हो नि शुल्क इलाज हो इसलिए

सी एम ओ रिमोड पर चलती है  


national mobile medical unit अर्थात राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई  _गांव गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है


लोगों तक सही इलाज हो नि शुल्क इलाज हो इसलिए सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अस्पताल रूपी गाड़ी की व्यवस्था की गई है जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर जो  दवाएं दी जाती है वहीं दवाएं गांव गांव पंहुचती है


लेकिन इसका रिमोट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के हाथों में होता है आज विकास खण्ड संग्रामपुर के ग्राम सभा कनू के प्राथमिक विद्यालय पूरे घीसा कनू में सुबह 7:०बजे से लगा है इसका प्रचार ग्राम सभा की आशा बहुओं को दिया जाता है कनू में दोपहर तक करीब 32मरीजो ने इस सेवा का लाभ लिया टीम में डा संजय द्विवेदी स्टाफ नर्स रश्मि पांडे फार्मासिस्ट कृष्णा सिंह यादव ,लैव टेक ,सुधीर सिंह और चालक महादेव गुप्ता