ग्राम नौहाई में विशाल योग शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम नौहाई में विशाल योग शिविर का हुआ आयोजन


बाँदा


दिनांक 1-2 -2020 नटराज स्टेडियम नौहाई ब्लाक महुआ तहसील नरैनी में प्रातः 5:00 बजे जिलाधिकारी महोदय ने महर्षि पतंजलि भगवान धन्वंतरी के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन दीप प्रज्वलित करके योग शिविर का उद्घाटन और 2 घंटे योग किया स्वर्गीय चंद्रभान आजाद पूर्व विधायक की पुण्य स्मृति में अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी हीरा लाल ने अपने विभिन्न नवाचारी विकासात्मक सफल संचालन के क्रम में अभियानों के   क्रम में बांदा को योग मय बनाने की दृष्टि से  योग के अभिनव प्रयोग के रूप में विश्व योग सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में योग शिविर में सम्मिलित हुए| अति प्रातः कड़ाके की ठंड के बीच बाल युवा वृद्ध स्त्री पुरुष लगभग 800 की संख्या में योग संपादित हुआ| जिला अधिकारी हीरालाल ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी गांव में इतने बड़े पैमाने पर योग शिविर में सम्मिलित होने का पहला अवसर है योग के महत्व को बताते हुए कहा कि पहले एक दिन 21 जून को ही योग होता था अब पखवारे के रूप में| हमने इसे वर्ष के पूरे 365 दिन कराने की योजना बनाई है और यह कारवां चल भी रहा है उन्होंने कहा कि जहां दवाई की जरूरत है वहां योग की भी जरूरत है अपनी योग में दिनचर्या का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि हम प्रातः 4:00 बजे उठे और प्रतिदिन योग करें सही आहार विहार करें तो हम बीमार होंगे ही नहीं ।इस दिशा में हमने बुंदेली व्यंजन को बढ़ावा भी दिया है| तमाम मानसिक रोग आत्महत्या के लिए नकारात्मक विचारों से लड़ने के लिए हमने मेंटल कार्यक्रमों में योग को भी जोड़ा है ।हमारी योग टीम इस अभियान को निरंतर गति दे रही है आम के पेड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इस पेड़ का बीज कितना छोटा होता है इसी प्रकार से कोई भी काम छोटा नहीं होता आज यह पेड़ सबको छाया और ऑक्सीजन दे रहा है| योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत ने खड़े, बैठे ,आसन कराएं व श्वास लेने का सही तरीका प्राणायाम के माध्यम से बहुत ही सहज सरल ढंग से बताया और सामूहिक सबको अभ्यास कराया| 10 फरवरी को कटरा कालिंजर में अरहर से आय बढ़ाने की दिशा में अरहर सम्मेलन और 20 फरवरी से 24 फरवरी तक कालिंजर महोत्सव के द्वारा दुनिया का ध्यान आकर्षित किया जाएगा| खेती किसानी से जुड़े हुए विशेषज्ञों को बुलाकर अच्छी मार्केटिंग के उन्नति के  द्वार खोले जाएंगे। विश्व योग सेवा ट्रस्ट के रमेश चंद्र सिंह ने स्वर्गीय चंद्रभान आजाद की सामाजिक सेवाओं की चर्चा करते हुए बताया कि किसान इंटर कॉलेज उन्हीं की देन है इस क्षेत्र के 90% लोग इसी कालेज से शिक्षित हुए हैं बांदा नरैनी मुख्य मार्ग से उनके पैतृक गांव नौहाई को जोड़ने वाले रास्ते को कच्ची सड़क के नाम से जाना जाता है उन्होंने कहा श्रीमान जी अनुरोध है कि कच्ची सड़क को स्वर्गीय चंद्रभान आजाद के नाम से जाना जाए इसकी विधिक कार्यवाही हो सके तो उनकी सेवाओं को क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे सभी ग्राम वासियों की तरफ से एक लिखित मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय को दिया गया और करतल ध्वनि से समर्थन भी किया| पेड़ जिआओ अभियान जल की सुरक्षा व समृद्धि जैसे अनेक अभियानों के आशय व उपयोगिता को बताते हुए जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की गुणवत्ता व उत्साह की भूरि भूरि प्रशंसा की| योगाचार्य रमेश सिंह राजपूत शिविर का सफल संचालन करते हुए बताया कि यहां की टीम विगत कई दिनों से आसपास के कई गांव में घर-घर जाकर संपर्क करते हुए पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत किया है उन्होंने बताया कि योग करना स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है नरैनी तहसील की उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव योग शिविर की प्रशंसा की और बताया कि मैं प्रतिदिन योग करती हूं जिसको करने से मेरा असंतुलित थायराइड हुआ फैट तेजी से संतुलित हुआ है| योग टीम के समर्पण निष्ठा लगन शीलता व सेवा भाव की भूरि भूरि प्रशंसा की| नरैनी विधायक राजकरण कबीर भी समय पर उपस्थित होकर  योग किया और कहा कि यही योग अभियान रमेश सिंह राजपूत योगाचार्य की मेहनत और लगन  से समाज में सकारात्मक जागरूकता बढ़ी है| इस दिशा में उन्होंने हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। वीडियो महुआ संजीव बघेल ने योग टीम के कार्यों की प्रशंसा की। योग शिविर के उपरांत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीआर वर्मा व उनकी 10 सदस्य टीम सहित निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया| शिविर में 500 रोगी दमा मधुमेह उच्च रक्तचाप कमर दर्द बात  गठिया उदर रोग के ठीक किए गए और औषधियां बांटी गई ।इस अभियान में डॉक्टर राजेश राजपूत डॉक्टर साकेत कुमार गुप्ता डॉक्टर जितेंद्र कुमार डॉक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी डॉ नीरज सुमन ने अपनी सेवाएं दी| कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी बहुत सराहा गया ।किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रदुम्न नरेश आजाद ने कालेज में पेड़ प्रसाद कार्यक्रम के अंतर्गत पेड़ों की पूजा व उनका आरोपण जिलाधिकारी महोदय, उप जिलाधिकारी नरैनी, विकास खंड अधिकारी महुआ वा योग टीम के प्रमुख रमेश सिंह राजपूत रमेश चंद्र सिंह लक्ष्य टीम के प्रमुख योगेंद्र देव सिंह राज करण सिंह तरुण सिंह प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्रा किसान इंटर कॉलेज के द्वारा कराया गया और पेड़ जियाओ अभियान का संकल्प लिया गया| इस मौके पर योग मित्र तिलकराज अवधेश राजेश चौधरी प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजपूत प्रेम प्रकाश कमलेश नंदवारा ,रामसिंह तरखरी, देवराज आदि गांवों के लोगों ने योग शिविर में प्रतिभाग किया व कार्यक्रम के अंत में गुड़ चना का भव्य जलपान भी कराया गया।


Popular posts
तिल्ली ( प्लीहा ) बड जाने पर करे घरेलु उपचार*
Image
उधार पैसा मांगने पर दबंगों ने लाठी डंडा से पीटा उपचार के दौरान मृत्यु
Image
https://youtu.be/VIsD28DTELc?si=WM_qW_vSmQm5k-3N☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻*PBNEWS24-हमारे न्यूज़ चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे नीली लाइन को टच करें और लाइक करें*💐💐💐💐💐💐💐 *लखनऊ/संवाददाता-सुरेश सिंह की खास खबर* *प्रणाम भारत न्यूज़/पीबी न्यूज24*🗞️🗞️🗞️🗞️🗞️ 📹📹📹📹📹📹📹 *नई सोच नई पहल के साथ खबरें आपके पास*💐💐💐💐💐💐💐*हमसें जुड़ने के लिए +9450707664 पर संपर्क करें*🤝🤝🤝🤝🤝🤝
 किसानों को मुआवजा देने के लिए शाहजहांपुर में सपा का धरना-प्रदर्शन
Image
जन आरोग्य मेले मे गर्भवती महिलाओं को पौष्टिकता की दी गई जानकारी
Image