जिलाधिकारी ने दी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों को नई पहचान

जिलाधिकारी ने दी गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों को नई पहचान


अब गणवेश में रहेंगे सदस्य मां गंगा की सेवा जलीय जीवो की करेंगे सुरक्षा


कानपुर बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवों की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत वर्षों से मां गंगा की निस्वार्थ सेवा करते चले आ रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने प्रत्येक रविवार की तरह आज माघी पूर्णिमा के पावन पर्व पर बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में सीता घाट भैरव घाट पांडव घाट तुलसीराम घाट महिला घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भज्जू घाट शहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि की की गई साफ-सफाई वही सदस्यों ने बताया कि हम सब बरसों से मां गंगा की सेवा व जलीय जीवो की सुरक्षा करते चले आ रहे हैं लेकिन जो सम्मान एवं पहचान कानपुर नगर जिला अधिकारी डॉ श्री ब्रह्म देव राम तिवारी जी ने दिया उसे कभी हम भूल नहीं सकते आज हम सब सदस्य एक नई पहचान के साथ मां गंगा की सेवा कर रहे हैं और करते रहेंगे तीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई 1 सदस्यों ने बताया कि सफाई कर्मचारी तो नियुक्त हैं लेकिन वह अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं करना चाहते हैं जिसके कारण गंगा घाटों पर गंदगी ही गंदगी पड़ी रहती है जिसे हमारे सदस्य हर हर गंगे जय मां गंगा के जयकारों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर गंगा घाटों की साफ सफाई करते हैं माघी पूर्णिमा के पर्व पर आज गंगा घाटों पर उमड़ा जनसैलाब हर हर गंगे के जयकारों के साथ मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी के साथ आरती पूजन करने के बाद दान दक्षिणा कर अपनी मनोकामनाओं की मां गंगा से लगाई अर्जी इस मौके पर बच्चा तिवारी कल्लू मिश्रा गोलू सिंह राजू बाबा लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे रजनीश अनिल निषाद रामविलास सौरभ सहित 21 सदस्यीय टीम उपस्थित रहे