कमलेश तिवारी के बाद एक और हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

कमलेश तिवारी के बाद एक और हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या पास इलाके में हुई वारदात से फैली सनसनी



लखनऊ।


 कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी राजधानी लखनऊ में बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात होने के बावजूद भी कातिल लोगों का खून बहा कर आराम से भाग निकलते हैं।
बीते साल हिंदू महासभा के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर लोग भुला भी नहीं पाए थे की हजरतगंज इलाके में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यही नहीं सहादतगंज क्षेत्र में लूट के विरोध में व्यापारी हरिशंकर गुप्ता की भी बदमाशों ने हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली।
रविवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते हैं कमिश्नर सुजीत पांडे सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की, कातिलों का कुछ सुराग नहीं लग सका।
खास बातें की हत्यारे ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करते रहे और चप्पे-चप्पे पर तैनात होने का दावा करने वाली पुलिस को इसकी जरा भी भनक नहीं लग सकी।
मूल रूप से गोरखपुर निवासी रणजीत हिंदू महासभा के  प्रदेश अध्यक्ष ओसियार बिल्डिंग में रहते थे।
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह तड़के मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे कि इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत किनी सुला दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि रणजीत बच्चन की हत्या किसने और क्योंकि है  इसका  कोई  पता अभी तक नहीं चल सका है