कुछ खास खबरें

कुछ खास खबरें


दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान- दिल्ली वालों को आई लव यू, दिल्ली की जनता को बहुत प्यार, दिल्ली के हर परिवार की जीत, जबरदस्त समर्थन के लिए धन्यवाद, तीसरी बार बेटे पर भरोसा किया, अच्छी शिक्षा और इलाज के लिए प्यार मिला, दिल्ली में काम की राजनीति का जन्म, दिल्ली ने मुझे अपना बेटा माना, काम करने वाले को वोट मिलेगा, नई राजनीति की शुरुआत, नई राजनीति के शुभ संकेत, पूरे देश की जीत है, दिल्ली नहीं भारत माता की जीत है, आज मंगलवार है, हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी ने दिल्ली पर कृपा बरसाई, दिल्ली को बहुत अच्छा और सुंदर बनाएंगे, सभी दिल्ली वासियों को शुक्रिया- केजरीवाल। 


दिल्ली- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का बयान- केजरीवाल जी को बहुत बधाई, हार की समीक्षा करेंगे, दिल्ली की जनता का जनादेश सिर माथे पर, धैर्य का समय है, कार्यकर्ता निराश न हो, बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा, 2015 में 32 फीसदी वोट था, इस बार 38.78 फीसदी वोट रहा, कार्यकर्ताओं की मेहनत से वोट फीसदी बढ़ा, दिल्ली में नए युग की शुरुआत- तिवारी।  
  
लखनऊ- यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी, लखनऊ विवि को एग्जाम कराने की जिम्मेदारी, 12 फरवरी से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, LU की साइट पर कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन, 12 फ़रवरी से 6 मार्च तक कर सकेंगे आवदेन, 11 मार्च तक लेट फीस के साथ अंतिम तिथि, 8 अप्रैल से होंगे एंट्रेंस एग्जाम,15 शहरों में परीक्षा, 2 पालियों में यूपी बीएड की परीक्षा होगी, 1 जून से काउंसिलिंग, 1 जुलाई से होगा सत्र, 10 जुलाई तक अभ्यर्थियों ले सकते हैं प्रवेश।


लखनऊ- यूपी कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पास, सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान- आज कैबिनेट में 9 प्रस्ताव पास हुए, CAG की रिपोर्ट को कैबिनेट क़ा अनुमोदन, शिवदयाल तत्कालीन तहसीलदार फ़िरोज़ाबाद, भूमि हस्तानांतरण में अनियमितता के आरोप, आगरा कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर दंड, रिपोर्ट के आधार पर वसूली करने का दंड, ओबरा को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव पास, हरदोई की चीनी,गन्ना निगम की जमीन दी, 22.6082 हेक्टेयर जमीन हस्तांतरण की, आवास विकास परिषद को दी गई जमीन, योजना के लिए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली।    


लखनऊ- 76 पीपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, सीएम योगी के निर्देश से प्रमोशन लिस्ट जारी, अपर मुख्य सचिव गृह ने दी जानकारी, अवनीश अवस्थी ने प्रमोशन की दी जानकारी,  कमलेश कुमार दीक्षित,आदित्य प्रकाश वर्मा, राम अभिलाष त्रिपाठी,अनिल पाण्डेय का प्रमोशन।


लखनऊ- विधान परिषद की कार्यवाही का सजीव प्रसारण, बजट सत्र पर विधान परिषद का सजीव प्रसारण, 13 फरवरी से शुरू हो रहा है बजट सत्र, विधान परिषद ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, विधान परिषद की कार्यवाई देख सकेंगे लोग।


लखनऊ- आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे का बयान- दिल्ली जीत पर केजरीवाल को दी बधाई, दिल्ली की जनता ने इतना बड़ा जनादेश दिया, काम, विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य की जीत, रोजगार की बात करने वालों की जीत हुई-दुबे।


लखनऊ- बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, दुकान में बैठी महिला से की लूट, महिला से बदमाश चेन लूटकर हुए फरार, सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी, इंदिरानगर के फरीदीनगर की घटना।    


लखनऊ- आरडीएसओ में 8 फिट का अजगर निकला, प्राइवेट स्नेक हैंडलर ने अजगर को पकड़ा, नकनगर के RDSO कॉलोनी के पास का मामला।             


कानपुर देहात- प्राइवेट हॉस्पिटलों के दलालों का आतंक जारी, जिला अस्पताल में दलालों का आतंक जारी, मरीजों को झांसा देकर ले जाते प्राइवेट हॉस्पिटल, अनंतराज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत,  डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की हुई मौत, मृत मरीज को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार, हॉस्पिटल कर्मी जिला अस्पताल में छोड़कर फरार, अकबरपुर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।


बलिया- निर्भया के गांव में की बुजुर्ग से बदतमीजी, धरने पर बैठे लोगों से CMO ने की बदसलूकी, बुजुर्ग से CMO बलिया का अमर्यादित व्यवहार,  फालतू बात ना करे मेरी बात सुने, गांव में पढ़ने की ताकत नहीं, तो डॉक्टर की उम्मीद कैसे कर रहे--CMO प्रीतम मिश्रा नरही के निर्भया गांव का है मामला -CMO प्रीतम मिश्रा। 


बाराबंकी- पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का बयान- ये हिंदुओं को तो नागरिक बना देंगे, लेकिन मुसलमानों को नहीं, किसानों की दोगुना आमदनी नहीं हुई,  बीजेपी में सबसे ज्यादा दुखी किसान है, नौजवान इस सरकार से आक्रोशित है, आज दिल्ली के नतीजे आएं हैं, पूरे देश से इसी प्रकार के नतीजे आएंगे, हमारी पार्टी ने 3 में से दो उपचुनाव जीती-वर्मा।       


गोंडा- तालाब में किशोरी का शव मिलने से सनसनी, कल रात से गायब किशोरी का मिला शव, तालाब में शव की सूचना पर पहुंची पुलिस, परिवारीजन हत्या की जता रहे आशंका, कोतवाली नगर के दत्त विशेन का मामला।    


अमेठी- तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी,  स्कार्पियो सवार महिला समेत 3 लोग घायल, एक लखनऊ ट्रामा सेंटर किया गया रेफर, अन्य घायल का सीएचसी मुसाफिरखाना में भर्ती, कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास की घटना।


बिजनौर- दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने महिला से की लूट, महिला से की 40 हजार रुपए की लूट, बैंक से पैसे निकाल कर जा रही थी घर, लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार, कोतवाली शहर के दारानगर गंज का मामला। 


अमरोहा- सेल्समैन से 80 हजार लूट का मामला, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, घायल बदमाश को किया गया गिरफ्तार, 48600 नगदी एक तमंचा किया बरामद,  हसनपुर के भीमा टिकरी के जंगलों में मुठभेड़।          


मऊ- 4 लोग चीन से यात्रा कर वापस लौटे, विभाग ने कमरे में रहने की नोटिस दी, घर के एक कमरे में रहने के लिए नोटिस, लगातार विभाग मॉनिटरिंग भी कर रहा है, टेस्ट करने पर कोरोना के इफेक्ट नहीं मिले।   


शामली- आम आदमी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आपकी जीत पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ लगाए ठुमके, मिठाई खिलाकर दिल्ली चुनाव जीत की बधाई।


बदायूं- भंडारे में खाने से सैकड़ों के बीमार होने का मामला, राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचे, जिला अस्पताल में लगातार पहुंच रहे हैं मरीज, उघैती थाने के दियोहरी अमृत गांव का मामला।


प्रयागराज- 14 देशी बम के साथ 2 गिरफ्तार,  2 युवकों को किया गया गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना के फिराक में थे आरोपी, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घूरपुर के गौहनिया फ्लाई ओवर से पकड़ा।
   
सुल्तानपुर- हलियापुर पुलिस का बड़ा कारनामा, खनन विभाग में सीज हुई ट्रकों को छोड़ा, ओवरलोडिंग में सीज की गई थी 7 ट्रकें, हलियापुर थाने पर महज 3 ट्रक ही मौजूद, हलियापुर क्षेत्र में सीज की गई थीं ट्रकें।


गाजियाबाद - CBI कोर्ट ने यादव सिंह को रिमांड पर भेजा, 2 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा, घोटाले मामले में कल हुई थी गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी के बाद CBI ने मांगी थी रिमांड।     


सीतापुर- सदर SDM ने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई, SDM ने मछली मंडी में अवैध निर्माण गिराया, मछली मंडी नदी के किनारे था अवैध निर्माण, शहर कोतवाली में अवैध निर्माण पर कार्रवाई।   


फर्रुखाबाद - प्रेमिका के चक्कर मे पत्नी को पीटा, घर पर प्रेमिका की मौजूदगी में पीटा, जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती, पीड़ित पत्नी ने पुलिस को दी सूचना, कोतवाली सदर क्षेत्र का मामला।  
             
सुल्तानपुर- व्यवसायी को युवक ने मारी गोली, गोली लगने से युवक गंभीर घायल, आरोपी फायरिंग के बाद मौके से फरार, आरोपी के पिता को हिरासत में लिया, कादीपुर के मुड़ीला डीह बाजार का मामला।


महोबा- दुष्कर्म मामले में आरोपी को 20 वर्ष की सजा,  नशीला पदार्थ खिलाकर युवती को किया था अगवा, आरोपी पर 35 हजार रुपए का लगाया जुर्माना, श्रीनगर थाना क्षेत्र का मामला।        


बागपत- दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान- हमने मेहनत की,चुनाव हारे, हमने जनता का आदेश माना, अगले 2 दिन में हट जाएगा धरना-बालियान।


बिजनौर- खेत में गुलदार का सड़ा गला मिला शव, किसानों ने वन विभाग को दी सूचना, वन विभाग कई पहलुओं से जांच में जुटी, शेरकोट के कांडला शाकोट इलाके का मामला।    


मैनपुरी- धोखाधड़ी करने वाली 2 महिलाओं को पकड़ा, 6 हजार प्रति माह मिलने का दे रहीं थी झांसा, मामले में 2 महिलाओं सहित 3 पर केस दर्ज, थाना दन्नाहार के जसवंतपुर गांव का मामला।   


कन्नौज- चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी, बदमाशों से नशीला पाउडर,2 तमंचे बरामद, सौरिख क्षेत्र के उमरपुर पास से गिरफ्तारी।