महराजपुर
महराजपुर थानाक्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के रहने वाले सूरज थारू को पुरवामीर चौकी इंचार्ज ने छिवली बॉर्डर से किया बरामद
औंग थानाक्षेत्र की थी घटना,ट्रक चालक ने की थी मारपीट
पुरवामीर चौकी इंचार्ज नीरज बाबू के कुशल नेतृत्व में हुई बरामदगी
लिखापढ़ी के साथ परिजनों को दी गई सुपुर्दगी
परिजनों ने चौकी इंचार्ज नीरज बाबू को किया सम्मानित